सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां अपने विदायी टेस्ट मैच में अपने पूर्व साथी फिल ह्यूज को याद किया। ह्यूज की एकदशक पहले एक मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गयी थी। वार्नर ने मैदान में उतरने से पहले पवेलियन में ह्यूज की याद में लगी स्मारक पट्टिका को भी छुआ , इस दौरान वह भावुक नजर आये। ह्यूज की 25 साल की उम्र में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से मौत हो गयी थी। नवंबर 2014 के बाद से ही वार्नर यहां आते रहे हैं।
वार्नर ने इस अवसर पर कहा कि उस दिन जब ह्यूज गिरा तो यह काफी दुखद और भयानक हादसा था। आज भी यह तस्वीर हमें झकझोर देती है, मैंने उसे हमेशा दूसरे छोर पर देखा है। सभी लड़के जानते हैं कि वह हमारे साथ कैसा था। उसका चरित्र, उसकी ऊर्जा और उसकी मुस्कान ने कमरे को रोशन कर दिया। सभी के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी। कोई भी उनके बारे में कभी भी बुरा शब्द नहीं कहता था। अगर आज ह्यूज होते तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक होते। वह अभी भी हमारे दिलों में जीवित है। उसके पास हर प्रकार का शॉट था, मैं आज भी उस पर सचमुच विश्वास करता हूं। अगर वह अभी भी हमारे साथ होता तो वह टेस्ट टीम में मेरी जगह या उस्मान ख्वाजा की जगह होता।
गौरतलब हैै कि साल 2014 में ह्यूज के असामयिक निधन से क्रिकेट जगत सकते में आ गया था। एससीजी ने घरेलू ड्रेसिंग रूम के पास एक पट्टिका के साथ ह्यूज को श्रद्धांजलि भी थी। वार्नर हर बार इसी को छूकर मैदान में निकलते हैं। वॉर्नर का ये अंतिम टेस्ट हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस मैच के बाद ही वह टेस्ट को अलविदा कह देंगे। वार्नर ने अब तक अपने टेस्ट करियर के 112 मैचों में 26 शतक लगाये हैं।