विराट, शुभमन और शमी आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामांकित

दुबई (ईएमएस)। भारत के तीन खिलाड़ियों विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी को आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को भी इस सूची में जगह मिली है। सभी क्रिकेटरों के लिए 2023 सीजन यादगार रहा था। कोहली, शुभमन और मिशेल ने जहां जमकर रन बनाये थे। वहीं मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए जमकर विकेट लिए थे।

विश्व कप में शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर सात विकेट लिए थे। शमी ने आईसीसी विश्व कप की 8 पारियों में 24 विकेट लिए और वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं शुभमन की बात करें तो उन्होंने विश्व कप में 44.25 की औसत से कुल 354 रन बनाये। उनके लिए यह साल बहुत अच्छा रहा क्योंकि वह साल 2023 को सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

वहीं विराट ने भी एकदिवसीय में शीर्ष स्थान हासिल किया और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। विश्व कप के दौरान ने अपनी 11 पारियों में 765 रन बनाये। यह विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। वहीं, डेरिल मिशेल ने साल 2023 में कुल 1204 रन बनाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें