फतेहपुर । गुरूवार को गोधरौली में निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रदूषण के मद्देनजर ग्रामीणों व मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण के सख्त निर्देश दिए थे। उसी क्रम में शुक्रवार को सुबह से ही गांव में स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा दिव्यांग विभाग ने अपना सर्वे शुरू कर दिया था।
कुल 40 घरों का सर्वे हुआ जिसमें कुछ लोगों को फाइलेरिया की शिकायत पाई गई बांकी लोगों के डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण में कोई भी बीमारी डिक्लेयर नहीं की गई। चूंकि फाइलेरिया का परीक्षण रात को होता है इसलिए एमओआईसी धर्मेन्द्र ने रात में कैंप लगाने की बात कही है। पशुओं के परीक्षण के बाद रिपोर्ट को डिक्लेयर नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग से एमओआईसी डा0 धर्मेंद्र, पशुधन प्रसार विभाग से डा0 स्नेहलता गुप्ता ने अपनी टीम के साथ परीक्षण किया।
गोधरौली में पांच टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बिन्दकी एसडीएम अनिल कुमार यादव ने ग्राम गोधरौली में पांच टैंकर लगाकर पेयजल आपूर्ति शुरू करवा दी है जिससे लोग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पाकर खुश हो रहे हैं