पीलीभीत। अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर कर दिया था। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ मुठभेड़ में आरोपी को चोट आई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीलीभीत सदर कोतवाली में नरेंद्र जीत सिंह ने पूरनपुर के मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी निवासी अभिषेक सक्सेना के खिलाफ सात दिसंबर को महिला को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। वह महिला को लेकर अपने फार्म हाउस पर रहता रहा। गुरुवार की देर शाम पीलीभीत सदर कोतवाली में तैनात दरोगा सुभाष यादव, दीवान राजपाल, सिपाही शाहरुख खान, महिला कांस्टेबल कोतवाली पहुंचे।
जंहा कोतवाली के उप निरीक्षक प्रद्युमन सिंह के साथ आरोपी के फार्म हाउस पूरनपुर क्षेत्र के गांव रमपुराकोन में उसको पकड़ने के लिए दबिश दी।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए आने की बात कहकर दरवाजा खोलने को कहा। लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला और सीधे सिपाही शहरुख को।गोली मार दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया।
इस पर आरोपी का परिवार असलहे सहित पहुंचे। जंहा पुलिस ने सभी को दबोच लिया। मामले की सूचना पर एसपी अतुल शर्मा, आईजी और एडीजी मोके पर पहुंचे थे।
पुलिस ने मौके से एक बंदूक,छह कारतूस,एक राइफल को कब्जे में लिया है, आरोपी अभिषेक के नाम पर राइफल है। एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने असलहे और कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक सहित ऋषि आनंद, अशोक, रेणुका, रंजना के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंसेट बयान – आलोक सिंह सीओ पूरनपुर।
प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।