कानपुर : एनटीपीसी में खामियां देख भड़के सांसद, जिम्मेदारों को फटकारा

कानपुर। डोड़वा जमौली स्थित विक्रम सोलर प्लांट का शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत ने दौरा किया। पहले ही दौरे में उन्होंने खामियों के चलते जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।

बिल्हौर तहसील अंतर्गत डोड़वा जमौली में स्थापित 225 मेगावाट विक्रम सोलर पावर प्लांट में किसानों से जुड़ी समस्या का मामला कई बार मीडिया की सुर्खियों में आया। इसकी जानकारी पर पहुंचे सांसद ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से समस्याओं को लेकर वार्ता की।

किसानों के मुताबिक भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादों पर कोई अमल न करने की जानकारी सामने आई। जिसमें अधिग्रहीत भूमिधरों के पारिवारिक सदस्यों को रोजगार मुहैया करना प्रमुख रहा। हालांकि इस पर जर्रा बराबर भी अमल न होने की जानकारी पर भड़के सांसद ने परियोजना हेड अमितोष वर्मा और अधिकारी मिस्टू घोस सहित अन्य जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द की किसानों को जल्द समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई, जेपी कटियार, नीलकमल चौहान, गुड्डू सिंह आदि लोग रहे मौजूद रहे। उधर, जनप्रतिनिधि के कई क्षेत्रीय सहयोगी फोटोबाजी में मशगूल दिखाई पड़े। इसको लेकर किसानों में तरह तरह की चर्चा गहराई रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें