बहराइच l नगर पंचायत कैसरगंज के 16 वार्डों के गरीब, निराश्रित, जरूरतमंदो व दिव्यांगो को नगर पंचायत के सभागार में कंबल वितरित किए गए। कंबल का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली सोनू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सय्यूब अली व विभिन्न वार्डों के सभासदों उपस्थिति मे किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अली ने बताया की नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों में सभासदो की मदद से जरूरतमंदों को चिन्हित किया गया। इसके पश्चात पर्ची के वितरण के आधार पर सभी को नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से कंबलों का वितरण कराया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद कड़ाके की ठंड में कंबल अपने से वंचित नहीं रहेगा।इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि हिमांशु सिंह सहित कई वार्डो के सभासद मौजूद रहे।