मिर्जापुर :  केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये अभ्यर्थियो को वितरित किया आफर लेटर

मिर्जापुर। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन नगर सीटी ब्लाक के बथुआ में स्थित राजकीय आईटीआई के प्रागंण में किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा फीता काट कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नोडल आईटीआई के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने जनपद में लगाये जा रहे हैं विकास खंड स्तरीय मेले के बारे में सभी को अवगत कराया एवं कहा कि हमारे जनपद की सभी अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और जहां भी जाब मिले उससे लाभन्वित हो। उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सभी योजनाएं से आप सभी को लाभ होगा एवं आप सभी जीवन में आगे बढ़ें।

मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास मिशन की शुरुआत की तथा भारत सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय योजना के माध्यम से कोशिश है कि युवाओं को ऐसा माध्यम दे सके स्वारोजगार कर पाए या फिर किसी अच्छे प्रतिष्ठान में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान हो सके इसी के दृष्टिगत जनपद मिर्जापुर में विकासखंड सभी रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत से अधिक अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त युवक युक्तियां को अलग-अलग कंपनी के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और इस योजना के तहत प्रत्येक विकास खण्डो में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जो भी प्रशिक्षण प्राप्त नौजवान हैं उन सभी को अलग-अलग ट्रेड में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ऐसा मंच है जो रोजगार खोजने वाले युवक हैं जिनके पास पर्याप्त शिक्षा भी है और जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है उन्हें नियोक्ता योग्य उम्मीदवार ढूंढ रही है दोनों को एक मंच पर लाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ाने के लिए जीवन में प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए।

 इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया तथा मेले में लगाए गए सभी अधिष्ठानों के स्टाल का निरीक्षण भी किया गया। मेले में कुल 680 अभ्यर्थियों ने उपस्थित हुए जिसमे 212 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 19 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे लावा, फ्लिपकार्ट, सनबीम, क्रिएशन, काशी टेक्निकल इंस्टीट्यूट, ग्लोबस टेक्निकल एंड वेलफेयर, श्री कृष्णा इंडस्ट्रिल रिक्रूटमेंट, प्राइवेट लिमिटेड, बडवे इंजीनियरिंग, इंडो टेक, पीआईसीएल एंटरप्राइजेज, न्यू एलाइनबेरी, योकोहामा, मदरसन सुमी, स्वराज टेक्नोक्राफ्ट, पीपल ट्री, पर्ल ग्लोबल, डी मार्ट, वर्धमान, टैक्सटेलीज, अभिराम क्यू एक्सीलेंस, बनारस स्किल डेवलपमेंट, इत्यादि कम्पनियों ने  प्रतिभाग की। कार्यक्रम का समापन राजकीय आईटीआई छानवे समाचार आलोक कुमार द्वारा समापन भाषण देते हुए मेले आए सभी अतिथियों का आभार जताया। मंच का संचालन अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक उमा शंकर सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रगति पटेल, अनुदेशक विपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, रंजन प्रताप, रंजन सीमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें