सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-आप ने की बैठक, कांग्रेस सांसद ने कही ये बात…

दोबारा मिलकर लेंगे फैसला

नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, हमने आगामी चुनाव को लेकर कई बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत जारी रहेगी और हम दोबारा मिलेंगे और उसके बाद ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इस बैठक में हिस्सा लिया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शिद और मोहन प्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक