जेल से आकर आप नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, जानिए क्या है पार्टी की तैयारी

नई दिल्ली (ईएमएस)। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है। उन्हें दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से पहले ही व्यक्तिगत रूप से नामांकन दाखिल करने की छूट मिल गई थी।
सोमवार को सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में ले जाया गया, ताकि वह अपना नामांकन पत्र जमा कर सकें। नामांकन और दस्तावेजों की जांच की उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने तक संजय सिंह यहीं मौजूद रहे।

बात दें कि संजय सिंह को किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग करने और मामले या सीबीआई मामले के किसी अन्य आरोपी, संदिग्ध या गवाह से बात करने की अनुमति नहीं दी गई थी। संजय सिंह को प्रेसवार्ता को संबोधित करने या कोई सार्वजनिक बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक