फतेहपुर : साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

फतेहपुर। साइबर अपराध से बचाने व अपराध घटित होने पर उसकी विवेचना व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देध्य से पुलिस लाइन परिसर में साइबर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर एक्सपर्ट डॉ० रक्षित टण्डन ने लाइव आकर साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। इस दौरान 70 हजार लोग कार्यक्रम से जुड़े रहे। वहीं शिविर में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर सम्बन्धी अपराधों की जांच व विवेचना में साक्ष्यों के संकलन/विश्लेषण आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया।

जिसके तुरन्त बाद प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एसपी उदय शंकर सिंह ने  प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह साइबर एक्सपर्ट डॉ०रक्षित टण्डन व जिले के सभी सर्किलों के सीओ सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस लाइन कार्यालय में तैनात समस्त महिला पुरुष अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

थरियांव में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

आवाम को आये दिन घटित होने वाली साइबर अपराध की घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए थाना थरियांव क्षेत्र के हसवा ब्लॉक के नौबस्ता मंडासराय स्थित श्री राम जानकी इंटर कॉलेज में थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें थरियांव थाने की पुलिस द्वारा लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए। वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा ओटीपी या फ्राड काल से बचने के उपाय भी सुझाए गये। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पवन कुमार यादव उपनिरीक्षक अवधेश, सिपाही ललित कुमार, अभिजीत यादव, मानवेंद्र सिंह, स्मिता सिंह, जिला पंचायत सदस्य गिरीश, रामविलास पाल, बाबू समेत समस्त विद्यालय स्टॉफ कर्मी, छात्र छात्राएं व क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें