लखीमपुर खीरी/मैलानी खीरी। सर्दी में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया । उत्तरप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है । इससे निजात पाने के लिए नगर पंचायत मैलानी में एक परिवार सोमवार की रात्रि कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया । अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई । दोनों भाई-बहन थे । जबकि दोनों के माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा वार्ड नं 12 मोहल्ला ईदगाह, खुटार रोड कस्बा मैलानी में हुआ।
हादसे की जानकारी मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब परिवार की महिला उमा देवी ने देखा कि सुबह 9 बजे भी कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही है ।तो काफी दरवाजा पीटने के बाद शोर सुनकर मोहल्ले वालों भी मौके पर पहुँच गए और कमरे के पास खिड़की में हाथ डालकर अंदर लगी सिटकनी को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा बंद कमरे में रमेश विश्वकर्मा (40) अपनी पत्नी रेनू (38) और बेटी अंशिका (8) और बेटा कृष्णा (7) बेहोश पड़े थे ।परिजनों ने चारों को तत्काल निजी अस्पताल मैलानी भिजवाया । जहां पर डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।माँ की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
मैलानी थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के मुताबिक रात में सर्दी ज्यादा होने के चलते रमेश विश्वकर्मा ने घर के कमरे में ही अंगीठी जलाकर रख दी और पूरा परिवार सो गया । लेकिन सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई। जब अंदर देखा गया तो बेटी अंशिका और बेटे कृष्णा की मौत हो चुकी थी। वहीं कमरे में रमेश विश्वकर्मा और रेनू देवी बेहोश पड़े थे । तुरंत ही दोनों को मैलानी निजी अस्पताल भिजवाया गया । जहां डॉक्टर ने रेनू देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । दोनों मृत बच्चों को परिजन अपने घर ले गए है ।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि बच्चों के पोस्टमार्टम हेतु परिवार वालों से बात की जा रही है ।सूचना मिलने पर घटना स्थल पर गोला क्षेत्राधिकारी परवीन यादव उप जिलाधिकारी रत्नाकार मिश्रा मौके पर पहुँचे । उन्होंने कहाँ है कि प्रथम दृष्टया मामला धुएं से फैली गैस से दम घुटने का लग रहा।