बहराइच l बलहा विधानसभा क्षेत्र के उर्रा ग्राम सभा के करीकोट मैदान पर राष्ट्रीय निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।जनसभा स्थल पर निषाद समाज के एकत्र भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पव्वा भर लोग पव्वा पिलाकर झौवा भर वोट लेकर शासन करते है । आगे उन्होंने अपने समाज से कहा कि किस्सा चाहिए या हिस्सा हिस्सा के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा संगठित होना पड़ेगा पार्टी के लिए समर्पित होना पड़ेगा रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ ज्ञान भी लेना पड़ेगा जिससे समाज शिक्षित एवं संगठित हो सके ।
हमारी समस्याओं का निदान हमारे संविधान में है इसलिए हमें जिससे हमारे समाज की दशा एवं दिशा बदल सकेगी केंद्र की मोदी सरकार एवं योगी सरकार ने आपके समाज को धनवान एवं बलवान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुरुआत की है उन योजनाओं का लाभ लेने की विधि डॉक्टर संजय निषाद ने विस्तार से मौजूद कार्यकर्ताओं को समझाया की आप इन योजनाओं का लाभ लें जिससे आर्थिक उन्नति हो सके।
कार्यक्रम में ही मंत्री ने 13 जनवरी को लखनऊ चलो अभियान की का निमंत्रण भी दिया तथा जनसभा में मौजूद महिला पुरुष की भारी संख्या को देखकर मंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया इस दौरान बलहा विधानसभा की विधायक सरोज सोनकर ने मंत्री को अंग वस्त्र उढकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद, राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर निषाद, मनोज निषाद, ओम प्रकाश मिश्रा, विधान सभा बलहा अध्यक्ष अजय निषाद, पूर्व प्रधान संतोष श्रीवास्तव सहित पार्टी के हजारों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने अपने एक कार्यकर्ता के घर पहुंच कर जलपान ग्रहण किया इस दौरान उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार एवं थाना प्रभारी मोतीपुर दद्दन सिंह दलबल के साथ मंत्री के काफिले मे मौजूद रहे।