पीलीभीत। पुलिस के नाम पर ठगी करने के मामले में थाना पूरनपुर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कारवाई होने से हड़कंप मचा हुआ है।
एक रिक्शा चालक ने हाफिज नूर अहमद अजहरी पर पुलिस के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया था , पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पूरनपुर नगर के मोहल्ला नूरी नगर निवासी आशिफ पुत्र बरकतुल्ला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसने एक मुकदमे से नाम निकलवाने को लेकर 15 हजार रुपए हाफिज नूर अहमद अजहरी को दिए थे।
आरोप है कि काफी समय बीतने के बाद भी उसका नाम मुकदमे से नहीं निकला तो पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो टाल मटोल करने लगे और रुपए वापस नहीं दिए। इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी पर तो कार्रवाई की नहीं बल्कि पीड़ित और उसका साथ देने वाले जीशान खान के खिलाफ ही उल्टा रिपोर्ट लिख दी।
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मुकदमा पंजीकरण करने के साथ ही पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही इस मामले में जब हाफिज नूर अहमद अजहरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है, सभी आरोप झूठे हैं।