पीलीभीत। अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत यूरिया के घरों में वितरित करते हुए 22 जनवरी को दीप जलाने की अपील की गई, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश में दीपावली मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा के राम माधव मन्दिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर होने जा रहे भव्य महोत्सव से पूर्व अयोध्या जी से पूजित अक्षत, नवनिर्मित श्री राम मन्दिर के पोस्टर व मन्दिर निर्माण की जानकारी के पत्रक बांटे गए। वही 22 जनवरी को घरों व मंदिरों में दीपक जलाने, दीपावली की तरह त्यौहार मनाने को कहा गया। बुधवार को न्यूरिया कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा के श्री राम माधव मन्दिर से पुजारी रोहित कुमार पाण्डे के नेतृत्व में नौजवानों ने ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में घर घर अक्षत चावल वितरित किए और 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस दौरान जुलूस श्री राम माधव मन्दिर से होता हुआ कस्बे से मोहल्लों में होकर श्री राम माधव मन्दिर पर संपन्न हुआ।
पत्रक बांट रहे राम भक्तों पर पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर हौसला बढ़ाया, इस जुलूस में पुजारी रोहित कुमार पाण्डे, डाक्टर प्रदीप कुमार कश्यप, मुनीश कुमार राठौर, मुकेश कुमार राठौर, राजेंद्र कुमार गुप्ता, गौरव कुमार शर्मा, बंटी गुप्ता, शिव चरण लाल शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, राकेश चन्द्र गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार अग्रवाल, विक्की पाण्डे, रामू गुप्ता, सुनील रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, अनुज रस्तोगी, मुकेश गुप्ता सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।