लखीमपुर : फिल्मी अंदाज में युवक को बाइक पर उठा ले गए शराबी, घर ले जाकर पीटा

लखीमपुर। खीरी थाना क्षेत्र के गांव हरैया निवासी बाइक सवार दो युवक शराब के नशे में सोमवार को एनएच 730 के सिसैया चौराहे पर देर सायं सरिया सीमेंट की दुकान पर मजदूरी कर रहे कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव मैला निवासी युवक को फिल्मी अंदाज में बाइक पर बैठाकर रफ़ूचक्कर हो गए। जिसकी सूचना युवक के चाचा से पाकर तत्काल मौके पर पहुची पीआरवी 2887 ने उनका पीछा शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही बाइक सवार युवकों ने युवक को अपने घर ले जाकर मारपीटकर पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद छोड़कर भाग निकले,जहां से युवक को लाकर पीआरवी ने परिजनों को सौंप दिया है,वही अचानक हुई घटना के बाद घबराए परिवार ने दूसरे दिन युवक को थाने ले जाकर बाइक सवारों के खिलाफ़ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

एनएच 730 के सिसैया चौराहे पर हुई अजीबोग़रीब घटना प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। पीड़ित परिवार की माने तो सोमवार को सायं करीब 6 बजे कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव मैला मजरा कलुआपुर निवासी चंदन जो चौराहे पर सरिया सीमेंट की एक दुकान पर मजदूरी कर घर आने की तैयारी कर रहा था उसी समय थाना खीरी क्षेत्र के गांव हरैया व सैदापुर निवासी शेरा पुत्र हरपाल सिंह व विशाल पुत्र अज्ञात अचानक बाइक से आकर चंदन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास ले जाने की बात कह फिल्मी अंदाज में बाइक पर लादकर अपने घर हरैया ले गए।

जिसकी जानकारी होते ही मजदूर चंदन के चाचा रामलाल पुत्र केशवराम निवासी मैला ने 112 को सूचना दी,जहाँ से इवेंट मिलते ही पीआरवी 2887 पर तैनात आरक्षी वर्चस कुमार व मुख्य आरक्षी सर्व देव यादव घटना स्थल पर पहुचकर कॉलर से जानकारी लेकर बाइक का पीछा शुरू कर दिया,इस दौरान बाइक सवार शेरा व विशाल को जब आभाष हो गया कि उनके घर पुलिस आ रही है,तो दोनों युवक को छोड़ कर रफ़ूचक्कर हो गए। जहां शेरा के पड़ोसी व पीआरवी 2861के सहयोग से चंदन को हरैया से बरामद कर सिपाही वर्चस व मुख्य आरक्षी सर्व देव यादव चंदन को लाकर परिजनों को सौप दिया।

अचानक हुई घटना के बाद से चंदन समेत पूरा परिवार गहरे सदमें में आ गया,जिसके चलते मंगलवार को परिजन डरे सहमे चंदन को ईसानगर थाने पर ले जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पीड़ित चंदन ने बताया कि दोनों लोग पहले तो रास्ते मे रोककर मारापीटा फिर अपने घर में बन्द कर पीटना शुरू कर दिया जहां शेरा के एक पड़ोसी ने उसे किसी तरह बचाकर पहुचीं पुलिस के जरिए उसे घर भिजवाया था। उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी कहना है कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर आरोपियों ने भी तहरीर दी है जिसकी गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अब सवाल यह उठता है कि जब मामला मोबाइल चोरी का था तो बगैर पुष्टि किए आरोपी बाइक सवार मजदूरी कर रहे युवक को सिसैया चौराहे पर ही स्थित पुलिस चौकी पर न ले जाकर करीब 40 किलोमीटर दूर अपने घर क्यो ले गए?फिर जब वहां पड़ोसी समेत पीआरवी 2861 ने हस्तक्षेप किया तो युवक को छोडकर दोनों भागे क्यों? फ़िलहाल कुछ भी हो इस अजीबोग़रीब मामले को लेकर मैला समेत सिसैया चौराहे पर बाइक सवार युवकों को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त है। जिसमें कुछ लोगों का कहना यह भी है कि इतनी सायं को दोनों युवक सिसैया में क्या कर रहे थे। इस तरह के न जाने कितने सवाल लोगों के जेहन में व्याप्त है अब इन सवालों का जबाब लोगों को पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें