बस्ती। कैंसर गंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर आयोजित मंडल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कस्बे के रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कालेज छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम फहरा कर न सिर्फ विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती किरन सिंह तथा प्रधानाचार्य ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देकर खुशियों का इजहार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती किरन सिंह ने बताया कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत डी 0टी0एस0ई0 परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय की छात्रा जिज्ञासा त्रिपाठी ने जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें आयोजक समिति द्वारा 16000 रूपए का नकद पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कक्षा नवम के छात्र शाश्वत श्रीवास्तव कक्षा बारह की छात्रा कृति पाण्डेय ने सांत्वना पुरस्कार जीत कर ग्यारह सौ रुपए का नकद पुरस्कार जीता। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि कठिन परिश्रम और दूर दृष्टि,और पक्का इरादा ही सफलता का मूलमंत्र है।इस मौके पर राजेश कुमार सिंह,के के सिंह,राम कुमार त्रिपाठी, प्रेमशंकर सिंह, शिवशंकर मिश्र सहित अन्य शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।