बस्ती। युवा दिवस के मौके पर देश के महान संत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती विवेकानन्द इंटर कालेज दुबौलिया बाजार में धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मौजूद लोगों ने विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डा हरेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मौजूद लोगों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन के साथ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान जीतबहादुर सिंह ने कहा कि विवेकानन्द जी विदेश में जा कर सनातन धर्म पर व्याख्यान देते हुए देश का गौरव बढ़ाया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि हर बर्ष विवेकानन्द जी की जयंती धूमधाम से मनायी जाती है ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी ने किया ।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डा के पी मिश्र, जगदीश सिंह , हरिश्चंद्र सिंह ,विजय शंकर सिंह ,जगदम्बा पांडेय ,अनिल सिंह, डा प्रणवीर सिंह ,राजेश , कुलदीप वर्मा, सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।