बस्ती। श्री राम जन्मभूमि नूतन विग्रह प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत श्री राम के जन्म से जुड़ी पवन भूमि मखास्थली पर पत्रक एवं अक्षत वितरण गोरक्ष प्रांत के मठ-मंदिर अर्चक -पुरोहित संपर्क प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एवं एवं जिला मंत्री विवेक सिंह सोनू के नेतृत्व में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए दिनेश मिश्रा ने बताया कि मख क्षेत्र प्रभु श्री राम के जन्म से संबंधित पुत्रेष्ठि यज्ञ का पवित्र स्थल है।
यह अयोध्या के संस्कृत सीमा का केंद्र बिंदु है । उन्होंने सभी हिंदू समुदाय से आग्रह करते हुए कहाकि पांच सौ वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 की पवित्र घड़ी में अपने निकट के मठ और मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ ,यज्ञ, पूजन कीर्तन और भंडारा करें ।यह इस दिन हर घरों में दीपदान और उत्सव मनाए। इस मौके पर जिला यात्रा प्रमुख राम बहादुर, चंद्रधर पांडे प्रखंड संयोजक मिश्रा, जिला कार्य समिति के सदस्य मनोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।