मुम्बई (ईएमएस)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट नहीं होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे। इसका कारण ये है कि शमी अभी तक अपने टखने की चोट से नहीं उबरे हैं। इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में जबकि दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
एक रिपोर्ट में कहा गया, शमी ने अभी तक गेंदबाजी करना भी शुरू नहीं किया है, उन्हें पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इसी कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना संभव नहीं दिख रहा है। शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुमति नहीं दिये जाने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।
अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के लिए शमी की जगह शार्दुल ठाकुर या मुकेश कुमार को दिए जाने की संभावना है, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज करेंगे।