सीतापुर : स्वास्थ्य का स्वच्छता से गहरा संबंध-मयंकेश्वर

सीतापुर। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को विकास खण्ड लहरपुर के ग्राम पंचायत ताहपुर स्थित जंगलीनाथ शिव मन्दिर में पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत मंत्री श्रीजंगलीनाथ शिव मन्दिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में भी सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री विकास खण्ड लहरपुर के ग्राम पंचायत ताहपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, योगाभ्यास आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। प्रभारी मंत्री ने सभी को विकसित भारत की शपथ भी दिलायी। साथ ही उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि स्टालों के माध्यम से जन साधारण को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देेते हुये उन्हें लाभान्वित किया जाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य का स्वच्छता से गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने से हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के साथ-साथ सम्पूर्ण गांव को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से मच्छरों को नियंत्रित किया जा सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मच्छरों से अनेक बीमारियां होती हैं। इसलिए मच्छरों पर नियंत्रण कर हम मलेरिया, डेंगू आदि अनेकों बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि कचरा इधर-उधर न फेकें एवं सदैव डस्टबिन का प्रयोग करें। गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखकर इसका निस्तारण करें।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि सरकार द्वारा सभी पात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों के विषय में जानकारी भी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुये सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी लहरपुर राखी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, जिला मंत्री उदित बाजपेयी, मण्डल अध्यक्ष गोपाल शास्त्री, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें