गमछे से गला घोंटकर की गई थी युवक की हत्या , एसपी ग्रामीण ने किया हत्या की वारदात का खुलासा , चाउमीन में मसाला डाले जाने को लेकर की हत्या

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । बिलारी क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर से एक दिन पूर्व घर से गायब हुए युवक की लाश राजमहल के पीछे स्थित एक खाली खेत में पड़ी हुई मिली थी सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची इतना ही नहीं एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा सीओ बिलारी भी मौके पर पहुच गए थे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं जाने के आदेश दिए गए थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया था । रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला काहरान निवासी राजेंद्र सक्सेना के तीन बेटों में सबसे बड़ा सोनू इसके अलावा राजू व छोटा भाई आलोक है। जबकि एक बेटी सोनिया की शादी हो चुकी है। बीच का 27 वर्षीय बेटा राजू मजदूरी करता था। जिसकी अभी शादी नही हुई थी । तीन दिन पूर्व शाम वह रुस्तमनगर सहसपुर में ही मजदूरी करके आया था। इस दौरान मजदूरी करके वह घर नहीं पहुंचा, परिवार के लोग रात भर युवक की तलाश करते रहे। लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं लग सका। इस मामले में परिवार के लोग पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पहुंचने ही वाले थे कि दोपहर के वक्त राजू का शव गांव के ही महेंद्र सिंह पुत्र केवल सिंह के खेत में पड़े होने की सूचना मिली। भारी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए थे। एसपी ग्रामीण ने बताया आरोपी युवक को यहां लेकर आए और उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया मृतक द्वारा जान बचाने के लिए काफी संघर्ष भी किया गया जिससे उसके चेहरे व हाथों पर खरोच के निशान मौजूद थे। उन्होंने कहा प्रथम द्रष्टि यह मामला हत्या का ही नजर आया ।

मौके पर ही उनके द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। जिसमें इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह और एसओजी की टीम को लगाया गया था। कल मृतक के पिता राजेन्द्र सक्सेना द्वारा गांव के ही तीन युवकों 24 साल के राजू कश्यप 22 वर्षीय पंकज कश्यप और 26 साल के रिंकू कश्यप के खिलाफ तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । उधर गठित की गई पुलिस की टीमों को आरोपियों के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले जिसमें लोगो के बयान के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी शामिल हैं। तीनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने पुलिस लाइन के सभागार में इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया तीनों हत्यारोपीयो का मृतक राजू से चाउमीन बनवाने को व उसमे मसाला कम डाले जाने को लेकर झगड़ा हो गया था और 13 जनवरी को उसकी हत्या कर डाली । एसपी ग्रामीण ने बताया यह लोग तबतक राजू का गला घोटते रहे जबतक उसने फड़फड़ाना बंद नही कर दिया । दम तोड़ने के बाद शव को खेत में ले गए और झाड़ियों में छिपा दिया था।तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह के कार्य की काफी प्रशंसा भी की है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम राजेश यादव एसएसआई राम नरेश भी मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें