बस्ती : गांव-गांव जा रहे शिक्षक घर-घर लग रही कक्षाएं

बस्ती। इन दिनों चल रही कड़ाके की ठंड के चलते जब विद्यालय लगातार बंद चलते जा रहे हैं तो शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निजी विद्यालय नई व्यवस्था बनाना शुरू कर दिए हैं । मंगलवार को कप्तानगंज क्षेत्र के कई गांव में निजी विद्यालयों के शिक्षक घर-घर पहुंचकर बच्चों को पढ़ते व उनके गृह कार्य चेक करते नजर आए। शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना भी हो रही है।लोग बेहिचक कह रहे हैं कि इस कड़ाके के ठंड में जब घर से निकलना मुश्किल है।

ऐसे में शिक्षक अगर अपने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं तो यह अपने आप में बड़ी बात है । यही कारण है कि शिक्षकों को युग निर्माता कहा जाता है । कटैया गांव में बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक ने बताया कि ठंड के चलते विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन बहुत प्रभावित हो रहे थे ।इसलिए मन में आया कि  बच्चों को घर पर देख लिया जाए । बच्चों की स्थिति काफी संतोषजनक मिली । घर पर रहते हुए भी बच्चे पढ़ते और अपना गृह कार्य पूरा किये हुए मिले।

ऐसे ही गोपियापार और मालियाचूहा ,फरेंदा सेंगर गांव पटखौली राजा व रमवापुर में शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते नजर आए। शिक्षकों का मानना है कि बच्चों को बहुत दिन तक छोड़ देने से उनको जो कुछ पढ़ाया लिखा रहता है वह भूल जाता है।इसलिए उनसे संपर्क बनाए रखना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें