बहराइच : सीएचसी कैसरगंज में तैनात डॉक्टर मसूद आलम मरीजों से करते हैं धन उगाही

बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में तैनात डॉक्टर मसूद आलम मरीजों से करते हैं धन उगाही ये आरोप लगाते हुए अजमल पुत्र अकरम निवासी महाराजगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक डॉ एनके सिंह से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित अजमल ने बताया की मेरे पिता  अकरम मेरे साथ बीते 5 जनवरी को बरखुरद्वारापुर ननिहाल आए हुए थे

जहां पर मेरे खालू के लड़के इमरान व गोलू से मारपीट हो गया था जिसमे मेरे पिता अकरम को गंभीर चोटे आई थीं जिसका मुकदमा कैसरगंज थाने में दर्ज हुआ था पुलिस द्वारा बेहोसी की हालत में रात्रि लगभग 9बजे डॉक्टरी परीक्षण हेतु कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर अमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मसूद आलम ने मरीज के पुत्र अजमल से 2500 रुपए की मांग की अजमल ने उधार पैसे लाकर बड़े विनती के साथ 1000 रुपए डॉक्टर साहब को दिया।

तब जाकर डॉक्टर साहब ने मरीज का इलाज करना शुरू किया। पूरे पैसे न पाने के कारण डॉक्टर ने रिपोर्ट में पूरी चोटे नही दर्शाई और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा गया अब इलाज करा कर पीड़ित घर वापस आया तब 14 जनवरी को पीड़ित ने मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर शिकायत की इसके बाद लिखित प्रार्थनापत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक को देकर जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है जांच के लिए चार डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है रिपोर्ट मिलने पर अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें