प्रशासन ने चार अवैध कॉलोनियों पर चलवाया बुल्डोजर,कॉलोनियों का नक्शा और धारा 80 नहीं होने पर की गई कार्रवाई

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर धामपुर तहसील में लगातार अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का चाबुक चल रहा है। ऐसे में मंगलवार को नगर सहित क्षेत्र मे भी चार अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया। इससे पहले कॉलोनियों के स्वामियों को तहसील प्रशासन की ओर से कागजात दिखाने का नोटिस भी जारी किया गया था। तहसीलदार धामपुर के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व पुलिस टीम के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों पर पहुंचे। सभी कॉलोनी अवैध होने पर अधिकारियों ने बुल्डोजर चलवाया। मंगलवार को तहसीलदार धामपुर पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में लेखपाल प्रमोद कुमार,लेखपाल अनिरुद्ध, लेखपाल जितेन्द्र कुमार सहित व पुलिस टीम ने नगर में स्थित सीएचसी अफजलगढ़ के नजदीक, कालागढ़ मार्ग पर स्थित आदर्श कालोनी के नजदीक अफजलगढ़,अगवानपुर गौशाला के नजदीक तथा जसपुर रोड पर स्थित गैस गोदाम के समीप अवैध कॉलोनिया कटी हुई थी। जिन पर तहसीलदार धामपुर पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इन काॅलोनियों का नक्शा पास नहीं था। इतना ही नहीं इस भूमि की धारा 80 भी नहीं थी। इसके चलते कार्रवाई की गई। कागजात पूरे नहीं होने पर इन कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी होने पर कॉलोनी स्वामियों ने अपना पक्ष भी रखा था। मानक पूरे नहीं होने पर कार्रवाई की गई है। अवैध कॉलोनियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें