फ़तेहपुर : मीटर रीडर की अवैध वसूली का वीडियो वायरल

फ़तेहपुर । शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी विद्युत कर्मियों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन विभागीय जिम्मेदारों की सांठगांठ से संविदा कर्मी उपभोक्ताओं से अलग अलग तरीको से अवैध वसूली कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला थरियांव विद्युत उपकेंद्र का सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से प्रकाश में आया है। जिसमे संविदा मीटर रीडर के पद पर तैनात अजीत द्वारा उपभोक्ताओं से मीटर की रीडिंग कम करने के नाम पर अतिरिक्त रुपयों की मांग की जा रही है। उपभोक्ताओं की माने तो यह संविदा कर्मी मीटर रीडर के लिए कोई नई बात नहीं है। बल्कि ऐसे कारनामे उसके लिए तो आम बात हैं।

जो कि ग्राहकों को विभागीय कार्यवाही का भय दिखाकर आये दिन उनसे अवैध वसूली करता है। जिसका सिलसिला लम्बे अर्से से चल रहा है। आरोपित मीटर रीडर की कई बार उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने आरोपित मीटर रीडर के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। नतीजतन यथास्थिति आज भी बरकरार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें