भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर।नगर पालिका परिषद की बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि करते हुए निकाय के विकास कार्यों का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।हमारे संवाददाता अमित कुमार के अनुसार चांदपुर तिराहे पर तिरंगा झंडा लगाने, पार्क का सौंदर्यकरण, रैन बसेरे का संचालन एवं अलाव के लिए सूखी लकड़ी के कार्यों का अनुमोदन निकाय द्वारा सर्वसम्मति से किया गया तथा दो सरकारी सस्ते गल्ले की सुपर मॉडल शॉप का निर्माण, चौराहे के नामकरण एवं मूर्ति स्थापना, खसरा संख्या 595 की बाहरी दीवारी, पेयजल एवं शौचालय निर्माण करते हुए ई- रिक्शा स्टैंड बनाने के लिए खसरा संख्या 624 का चिन्हीकरण कराकर चार दीवारी कराने, कार्यालय के लिए एक कंप्यूटर सेट क्रय करने औरआंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बर्तन आदि उपलब्ध कराने, करों की दरों को पुनरक्षित करने, जीआईएस सर्वे करने तथा निकाय स्तर से पर दी जाने वाली सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने, मोबाइल शौचालय क्रय किए जाने, बुध बाजार चौक के पास फल लगाने के लिए रेलिंग एवं चबूतरों का निर्माण किये जाने, मछली बाजार के पास अतिक्रमण मुक्त कराई गई सार्वजनिक भूमि का सौंदर्यकरण करने, राज्य वित्त की धनराशि से विकास कार्यों के कार्य तैयार करने तथा विभिन्न उपविधियों के बनाने एवं राजकीय गजट कराने के सन्दर्भ में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एम० पी० सिंह ने सभी सभासदगणों को धन्यवाद देते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गयी।