लखीमपुर खीरी : चार दिन बाद भी लापता किशोर का नही मिला कोई सुराग

बांकेगंज खीरी। थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत बांकेगंज के गांव दौलतपुर में चार दिन पूर्व लापता हुए किशोर का कोई सुराग न मिल सका। परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद थक हार कर पिता ने गुमशुदी की रिपोर्ट मैलानी थाने में दर्ज कराई।

परिजनों ने गुमशुदी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें सर्वजीत पाल पुत्र आसाराम पाल उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी दौलतपुर 13 जनवरी 2014 को बांकेगंज बाजार लगभग 1:00 बजे सब्जी लेने बांकेगंज बाजार आया था। लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। लापता किशोर बांकेगंज के जानकी देवी इंटर कॉलेज का छात्र था। जिसका रंग सांवला और बाएं पैर से कमजोर भी है। घर से नीली शर्ट और नीली जैकेट व चॉकलेटी कलर की पेंट पहन के निकला था जो अभी तक वापस नहीं आया लापता किशोर की माता मीना कुमारी ने बताया कि मेरा पुत्र 13 जनवरी शनिवार को करीब 1:00 बजे बांकेगंज बाजार सब्जी लेने गया था।

शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उसे गांव में काफी तलाश किया गया लेकिन उसका कोई पता न चल सका जिसके बाद अपने सभी रिश्तेदारों को फोन किया और कई जगह तलाश किया काफी ढूंढा लेकिन मेरे बेटे का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद 15 जनवरी को स्थानीय पुलिस को गुमसुदगी की तहरीर दे दी थी लेकिन फिर भी मेरे बेटे का कोई पता नहीं चल सका। वही किशोर के लापता होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें