लखनऊ : एसडीआरएफ मुख्यालय का प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

लखनऊई। बिजनौर स्थित राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण तथा निरीक्षण करने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी पहुंचे। जहाँ पर एसडीआरएफ सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली तथा आधुनिक उपकरणों की जानकारी प्रस्तुतीकरण वीडियो के माध्यम से दी गई।

साथ ही एसडीआरएफ में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी को 30% प्रोत्साहन/जोखिम भत्ता प्रदान किए जाने तथा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आरआरसी (रिजनल रेस्पॉन्स सेन्टर) केन्द्र बनाए जाने पर चर्चा की गई। सेनानायक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे- रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्ड इन्फ्लेटेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं

जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी/सफल रेस्क्यू किया जा सके। साथ ही साथ एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो, पुलिस के जवानो, लेखपालो, पीआरडी, मंगल दल व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें