गोंडा। बुधवार को विकास खंड मुख्यालय पर कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत विकास खण्ड अस्तरीय एक दिवसीय मेले का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,चेयर मैन धानेपुर प्रतिनिधि भारत भूषण वर्मा,प्रधानसंघ अध्यक्ष विनोद सिंह, राज कुमार सिंह, सालिकराम, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव,जिला संयोजन अधिकारी आशा वर्मा ने सामूहिक रूप से चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित करके किया।
उसके वाद मुख्या अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा 106 बच्चों को ब्यूटी वेलनेस का सार्टिफिकेट वितरण किया। सेवा संयोजन अधिकारी आशा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मेले में कुछनौ प्राइवेट कम्पनियां आई हैं। सभी के काउंटर पर कम्पनियो के प्रतिनिधि इच्छुक युवक युवतियों का साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।