बहराइच : दस वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने किया हमला, हुई मौत

बहराइच l कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग  में तेंदुए का हमला थमने का नाम नही ले रहा है l एक के बाद एक ताबड़तोड़ तेंदुए के हमले जारी है। सुजौली ग्राम पंचायत के मजरा अयोध्यापुरवा निवासी इसराईल की 10 वर्षीय पुत्री आयशा घर से कुछ दूरी पर स्थित भरिया जंगल से सटे अपने पिता के साथ खेत मे खाद डालने गयी थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसपर झपट्टा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद मौके पर बालिका ने दम तोड़ दिया।

बालिका की चीख पुकार सुनकर आसपास के किसान दौड़े और किसी तरह हांका लगाते हुए तेंदुए को जंगल की ओर भगाया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंचे सुजौली रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित कुमार यादव वनकर्मियों वन दारोगा अनिल कुमार, वाचर विकास व बेफई एवं एसटीपीएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुजौली एसओ सौरभ सिंह भी दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे हालांकि घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें