बहराइच l शासन की गाइडलाइन के अनुरूप चलाए जा रहे हैं तहसील समाधान दिवस के क्रम में नानपारा तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन डी एम मोनिका रानी की अध्यक्षता में हुआ इस मौके पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र और आसपास से तहसील पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। डीएम ने असहाय लोगों को कंबल भी वितरण किया । समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सीडीओ रम्या आर, एसडीम अजीत परेश तहसीलदार प्रदुमन कुमार , नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी बलहा, जिला प्रोबेशन, कृषि, बाल विकास ,विद्युत नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मालूम हो कि समाधान दिवस में नानपारा चीनी मिल से संबंधित आसपास के लोगों ने शिकायत की मिल से निकलने वाले धुएं के साथ राख निकलती है धूल के चलते उनका जीना मुश्किल हो रहा है संयंत्र लगाकर प्रदूषण रोका जाए। ग्राम भग्गा पुरवा शहादत फील्ड के रहने वाले शोभित श्रीवास्तव ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि कपूर के मकान से उनके मकान तक जाने वाले रास्ते पर व्यापक कीचड़ है वर्षों पुरानी इंटरलाकिंग व नाली खराब हो चुकी है हर मौसम में पानी भरा रहता है जिससे आना-जाना मुश्किल हो रहा है पिछले 2 वर्षों से वह सड़क बनवाने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। ग्राम नकहा विकासखंड शिवपुर के राम धीरज सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और अपने उपयोग में ले रहे हैं अवैध कब्जे को खाली कराया जाए।
सीडीओ ने जांच में पाई कमियां नाराजगी जताई l
समाधान दिवस के समापन पर सीडीओ रम्या आर ने ग्राम पंचायत ताजपुर टेड़िया स्थित आंगनबाड़ी सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण में सीडीओ ने अनेक कमियां पाई जिस पर नाराजगी जताते हुए डी पी ओ से रिपोर्ट मांगी है । आपको बता दें कि विकास खंड बलहा के आंगनबाड़ी केंन्द्रों में कुछ को छोड़कर अधिकांश सेंटरों में सरकार की मंशा के अनुरूप व्यवस्थाएं संचालित नहीं की जा रही हैं जिसकी आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं अव्यवस्थाओं के पीछे कहीं ना कहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी की मनमानी है।