पीलीभीत। गाँव के तालाब में सोमवार को मगरमच्छ देखे जाने पर हड़कंप मच गया,ऐसा पहली बार ही नहीं हुआ है बल्कि इसी तलाब में इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ देखे गए। लेकिन वन विभाग द्वारा आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे गाँव के लोगों में दहशत का माहौल है।
कस्बा से सटे गाँव जादमपुर नथा के एक तालाब में काफी मात्रा में जलकुंभी उगी है ,आसपास में लोगों के मकान भी हैं।सोमवार को गाँव के तालाब के किनारे धूप में मगरमच्छ देखा गया। यह जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण जमा हो गए, ग्रामीणों का कहना है कि इसी तालाब में इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ देखा जा चुका है। हर रोज मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में भी दहशत है। ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय का कहना है कि गाँव के तालाब में इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ देखे जा चुके हैं, जिससे गाँव के लोगों को हर समय खतरा बना हुआ है।
इंसेट बयान -सुरेश गंगवार बंद दरोगा बिलसंडा।
तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना मिली है, गाँव में वनकर्मी को भेजा है। जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ा जाएगा।