फतेहपुर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भक्तों ने निकाली भगवा रैली

फतेहपुर। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद एवम राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी अंशू सिंह बाबा, अभिषेक पटेल, सुधांशू शुक्ला के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर औंग, छिवली, आशापुर, रानीपुर, दरियापुर, थानपुर, बिकमपुर, चौडगरा सहित आठ गावों में बाईक रैली निकाली गई जिसमें भगवा झण्डे की कतार और रामधुन सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी । 

देवमई व औग में जगह जगह हुए धार्मिक अनुष्ठान

औग कस्बे स्थित चौराहे में अखण्ड रामायण का पाठ प्रदीप कुमार उर्फ दीपू पाण्डेय के द्वारा आयोजित किया गया। कस्बे में शिवकुमार उर्फ लालू ने कंपकपाती ठंड में लोगों को निःशुल्क चाय वितरण किया। इसके अतिरिक्त मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं ब्लॉक देवमई के ग्राम कौड़िया में जय जैता मईया कमेटी द्वारा सोमवार को सुबह रामभक्तों ने बड़ी संख्या में युवाओं के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया।

इस दौरान जगह-जगह बाइक रैली में चल रहे राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रही। ज्ञात हो कि सुबह से ही कौड़िया ग्राम सहित समूचे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। जय आनंदी माता समिति के सदस्य तथा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह परिहार द्वारा हवन का कार्यक्रम कर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। गलाथा गांव के कार्यक्रम में रोहित सिंह, यदुवंश यादव, सत्येंद्र सिंह, अजय सिंह, रामू सिंह, ऋषि यादव, रितिक सिंह परिहार (अंकुर) की प्रमुख भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें