फ़तेहपुर। खागा कोतवाली व नगर क्षेत्र के विजय नगर मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहे शिक्षक ने कमरे में पहुँची प्रेमिका के साथ जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती अपने घर से परीक्षा देने के बहाने निकलकर प्रेमी शिक्षक के किराए के मकान में पहुंची थी। युवती फ़तेहपुर शहर के एक निजी महाविद्यालय में बीए की छात्रा थी।
पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना व कस्बा के नई बस्ती निवासी बच्ची लाल सोनकर का लगभग 35 वर्षीय पुत्र नवनीत सोनकर जो कि हसवा विकास खण्ड क्षेत्र के खैदीपुर गांव में बतौर प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के रूप में तैनात था। जिसका प्रेम प्रसंग स्कूल के बगल की रहने वाली एक गैर बिरादरी की युवती रेशमा यादव पुत्री रामकृपाल यादव जो कि फ़तेहपुर शहर के एक निजी महाविद्यालय में बीए की छात्रा थी उससे चल रहा था। दोनों एक दूसरे से छिप छिप कर मिलने लगे थे। विगत कुछ दिनों पूर्व ही दोनों को स्वजनों ने प्रेमालाप करते हुए रँगे हाथ पकड़ लिया था। जिससे दोनों के स्वजनों को दोनों के बीच अंतरंग सम्बन्ध होने की भनक लग गई थी।
युवती के स्वजनों ने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। दोनों का प्यार पूरी तरह परवान चढ़ चुका था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के स्वजन शादी के लिए राजी नहीं हुए। इसी दौरान प्रेमी शिक्षक का स्थानांतरण थरियांव थाना व कस्बे के नजदीकी विद्यालय में हो गया था। जिसकी जानकारी होने पर प्रेमिका रेशमा अपने घर से परीक्षा देने के बहाने निकलकर सीधे प्रेमी शिक्षक नवनीत सोनकर के किराए के मकान में उससे मिलने पहुंच गई। जहां दोनों ने एक साथ खाना खाने के बाद साथ जीने मरने की कसम खाते हुए जहर पीकर आत्महत्या कर लिया।
भोर पहर कमरे से चीखने की आवाज सुनकर अन्य किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो दोनों को अचेतावस्था व मरणासन्न अवस्था में आनन फानन एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ब्रजमोहन राय कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह व मय पुलिस फोर्स व फोरेंसिक की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कराते हुए दोनो के स्वजनों समेत पड़ोसियों से भी अलग अलग पूछताछ कर घटना के बावत जानकारी हासिल की।
आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही मृतकों के स्वजनों में हाहाकार मच गया। मामले के बावत सीओ ब्रजमोहन राय ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।