पीलीभीत : शीत लहर के बावजूद 11वें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

पीलीभीत। रेलवे स्टेशन पूरनपुर में 11 दिन से चल रहे धरना स्थल से महाप्रबंधक रेलवे को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग की गई है। मंगलवार को भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर रेलवे स्टेशन पूरनपुर परिसर में ग्यारहवे दिन किसान धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। भीषण ठण्ड में किसान चौबीस घंटे दिन-रात रेलवे विभाग के खिलाफ़ आन्दोलन करने को मजबूर हैं। रेलवे विभाग की उदासीनता के कारण पूरनपुर क्षेत्र के किसानों को गलत तरीके से बने अंडरपास से परेशानी उठानी पड़ रही है।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह ने रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखते हुए समस्या के निदान की मांग की है। उन्होंने धरना स्थल से रेल मंत्री भारत सरकार, मंडल रेल प्रबंधक बरेली, रेलवे बोर्ड चेयरमैन नई दिल्ली, रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे को भी पत्राचार किया है। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष कुलवंत सिंह, बालक राम, बलजीत सिंह, कपिल यादव, गुरेज सिंह, धनीराम रूपराम, मानवेंद्र सिंह, जीत सिंह आदि मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें