पीलीभीत : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

पीलीभीत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। गन्ना राज्य मंत्री ने गांधी स्टेडियम में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मानव श्रृंखला में प्रतिभा किया। मंगलवार को गांधी स्टेडियम में राज्यमंत्री गन्ना विकास चीनी मिलें संजय सिंह गंगवार व डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई। साथ ही यूपी दिवस के मौके पर स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें व जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पहला मैच बांसुरी फुटबॉल क्लब और लिटिल स्टार फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। बांसुरी फुटबॉल क्लब ने 2/1 से प्रतियोगिता जीत दर्ज की।

दूसरा मैच फुटबॉल क्लब और ग्लेडिएटर क्लब के बीच खेला गया जिसमे 2/1 से बांसुरी फुटबॉल क्लब ने प्रतियोगिता जीती। तीसरा मैच बांसुरी फुटबॉल क्लब और गांधी स्टेडियम के बीच हुआ, गांधी स्टेडियम ने 5/2 से मैच जीतकर बांसुरी फुटबॉल क्लब को हराया। सेमीफाइनल गांधी स्टेडियम और अकल अकैडमी पूरनपुर के बीच हुआ। मैच में अकाल अकैडमी पूररनपुर 2/1 की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच जिला फुटबाल संघ और न्योरिया की टीम के बीच हुआ, 6/0 जिला फुटबॉल क्लब ने प्रतियोगिता जीती। फाइनल मैच जिला फुटबाल संघ और अकाल अकैडमी पूरनपुर के बीच खेला गया। इसमें 4/1 से फुटबॉल संघ ने मैच जीता और विजेता बना। जिला फुटबाल संघ के विजेता होने की घोषणा होने पर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में रोहित, यश, पायल वर्मा ,पायल सिंह शामिल रहे। इस मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कपिल देव, सुरेश कौशल, दिनेश तिवारी, गीता देवी, मिथिलेश कश्यप, असित शुक्ला, महेश कुमार, दयावती, प्रगति सिंह, अविनाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें