पीलीभीत : मतदाताओं के लिए बूथ स्थल पर प्रदर्शित की गई सूची 

पीलीभीत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को भीषण ठंड में बीएलओ ने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावली-2024 की प्रकाशित कर मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर  सुनाई। जिसमें मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव नजदीक होने को लेकर बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्व में चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के पश्चात मंगलवार को भीषण ठंड में बूथ लेबिल आफीसर (बीएलओ) ने अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर बूथों पर मतदाताओं और पदाभिहित अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ ने बूथों पर निर्वाचक नामावली-2024 की मतदाता सूची का प्रकाशन किया।

बीएलओ ने मतदाता सूची मतदाताओं को पढ़कर सुनाई तथा बीएलओ ने ग्रामीणों को मतदाता सूची बारी-बारी से दिखाई। भाग संख्या-72 व 73 कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा, उमाशंकर, पदाभिहित अधिकारी शालिनी, भाग संख्या-69 व 70 प्राथमिक विद्यालय महादिया के बीएलओ मथुरा प्रसाद, दुर्गा देवी, पदाभिहित आकाश सक्सेना, भाग संख्या-71 प्राथमिक विद्यालय खाता में बीएलओ राजेश्वरी, पारुल, भाग संख्या-74 तकियादीनरपुर में बीएलओ राकेश सिंह, पदाभिहित ताविन्दा इस्मत फातिमा, भाग संख्या-75 रुरिया सलेमपुर में बीएलओ उर्मिला देवी, पदाभिहित रामदेव, भाग संख्या-76 व 77 प्राथमिक विद्यालय टांडागुलाबराय में बीएलओ रामनरेश, शवीनानाज, पदाभिहित रामसिंह, भाग संख्या-78 प्राथमिक विद्यालय नवदियाटोडर के बीएलओ सर्वेश कुमार, भाग संख्या-100 रुद्रपुर में बीएलओ विजयपाल, पदाभिहित रामसेवक, भाग संख्या-107 पिपरिया जयभद्र में बीएलओ रेखा देवी, भाग संख्या-108, 109 व 110 उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में बीएलओ मुकेश बाबू, लालाराम, बैशाली, पदाभिहित नूपर पांडेय आदि बीएलओ ने बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया। इसके अलावा सुपरवाइजर सूर्यप्रकाश गंगवार, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, मो0 फुरकान, मनोज कुमार, ऋषि सक्सेना, विपिन दीक्षित, आलोक अवस्थी आदि ने मतदेय स्थलों पर कार्यों का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें