पीलीभीत। सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला पोषण समिति की बैठक

पीलीभीत। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला पोषण समिति बैठक मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुडी ने   विभागीय प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों के वजन, गृह भ्रमण  राशन की फीडिंग की गहन समीक्षा की गई। डीपीओ युगल किशोर सांगुड़ी ने विभागीय प्रगति को लेकर जिले की रैंकिंग को अच्छा होना बताया है। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की वृद्धि पर निगरानी, सही वजन और लंबाई व ऊंचाई लेना सुनिश्चित किया है।

जिन परियोजनाओं में वजन गृह  भ्रमण,  वीएचएसएनडी, सीबीई एवं राशन वितरण में जनपद के औसत से कम प्रगति होने पर जवाब मांगा गया। जनपद में चल रही हॉट कुक्ड फूड योजना की समीक्षा हुई। नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुछ अवशेष केंद्र में जिला पंचायत राज विभाग को बर्तन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता आरईडी को आठ आंगनबाड़ी केंद्र पर समय से पूर्ण कराने को निर्देशित किया गया। बैठक में बीएसए अमित कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आर ई डी, डा0 नीता चिकित्सा अधिकारी एनआरसी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर  पालिका, सीडीपीओ एवं मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें