पीलीभीत। यूपी दिवस के अवसर पर गांधी स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई गई। बुधवार को गांधी स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार व जिला कीड़ा अधिकारी राजकुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न कालेजों और शिक्षण संस्थानों की कई टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच गांधी स्टेडियम और सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज की टीमों के बीच हुआ जिसमें 25/17 , 25/19 से गांधी स्टेडियम की टीम विजेता रही। दूसरा मैच बरखेड़ा की टीम और बिठौरा कला की टीम के बीच हुआ । जिसमे बरखेड़ा ने बिठोरा कला को 25/19,25/20 से हराया । दूसरे मैच में पूरनपुर ने दलेलगंज को 25/19,25/16 से हराया । सेमीफाइनल मैच में गांधी स्टेडियम की टीम ने बरखेड़ा की टीम को 25/19,25/15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में पूरनपुर की टीम ने गांधी स्टेडियम जूनियर को 25/20,25/22 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।फाइनल मैच गांधी स्टेडियम और पूरनपुर की टीम के बीच हुआ । जिसमें पूरनपुर ने 5/17,29/27 मैच जीतकर विजेता बनी । कबड्डी प्रतियोगिता आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच गांधी स्टेडियम और बालाजी आईटीआई के बीच खेला गया । जिसमे गांधी स्टेडियम ने 21/0 से मैच जीत लिया । क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ दीपक गंगवार ने किया । मैच में एल एच एस एफ ने टॉस जीतकर क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले गेंदबाजी की जवाब में भारती क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए ।