पीलीभीत : किसान की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को किया जाम

पीलीभीत। खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने  हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद भी कई घंटों तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो  गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर हंगामा काट दिया। इसके बाद क्षेत्र में घटना को लेकर हड़कंप मच गया।  

बुधवार कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष निवासी लालाराम पुत्र स्वर्गीय राम मूर्ति (26 वर्षीय का बराही जंगल से  200 मीटर की दूरी पर स्थित पांच बीघा  गेहूं के खेत की रखवाली को लेकर खेत पर गया हुआ था। बीती रात खेत पर रखवाली करते समय जंगल से निकले भालू ने किसान पर हमला  बोल दिया। जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार सुबह जब किसान घर नहीं पहुंचा तो किसान के परिजनों ने किसान की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान खेत बने मचान के पास किसान का शव ख़ून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। भालू के हमले में किसान की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई।

मामले की जानकारी देने के बाद भी वन विभाग की टीम कई घंटे तक नहीं पहुंची। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने किसान  के शव को हाईवे पर रखकर हाईवे पर रखकर हंगामा काट दिया। बताया जा रहा है कि मृतक लालाराम अपनी मां लीलावती का इकलौता बेटा था जो की किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इंसेट बयान- अंचल कुमार ,थाना प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा। 

भालू के हमले से किसान की मौत हुई है। जिससे  नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर हाईवे को जाम कर दिया था, फ़िलहाल ग्रामीणों को समझाकर हाईवे को खुलवा दिया गया है। किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें