पीलीभीत। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 129 विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सात बीएलओ, छह सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर समेत चार बीएलओ को जिला स्तर पर जिलाधिकारी ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है।
जिला पंचायत के वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्वीप कोऑर्डिनेटर इंतजार खान को उत्कृष्ट कर के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, एसडीएम न्यायिक विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीएलओ और सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया गया।
उधर, तहसील सभागार पूरनपुर में आयोजित चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी, नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं तहसील कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। अधिकारियों की मौजूदगी में स्वतंत्रता, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उसके बाद विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात बीएलओ और छह सुपरवाइजरों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर पूरनपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय अमरैया कलां की शिक्षामित्र एवं भाग संख्या 73 कम्पोजिट विद्यालय अमरैया कलां की बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा, भाग संख्या 35 सी. एण्ड जे. इंटर कालेज कलीनगर की बीएलओ मीना देवी, भाग संख्या 28 पिपरिया संतोष के मुरारी लाल, भाग संख्या 174 शेरपुर कलां की हुमेरा बी को आवंतीबाई बालिका इंटर कालेज में जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
भाग संख्या 229 जेठापुर खुर्द के बीएलओ रंजीत सिंह कुशवाहा, 269 ब्लाक सभागार के राजेश कुमार वर्मा, 302 पब्लिक इंटर कालेज के अनुभव त्रिपाठी, 311 व 314 एपी इंटर कालेज की प्रीती व शाफ़िया, 276 तहसील कार्यालय के नूरे आलम, 285 ढका ज. पूरनपुर की बीएलओ शबनम और सुपरवाइजर सूर्यप्रकाश गंगवार, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, मो.फुरकान, वीरपाल को निर्वाचन अधिकारियों ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीआरसी राजेश कुमार वर्मा, अरूण कुमार प्रजापति, सूर्यप्रकाश गंगवार, राधाकृष्ण कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, शोएब मंसूरी, मो. हसन, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।