पीलीभीत। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग ने के काटकर बेटियों का जन्मोत्सव मनाया।
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह पर निर्धारित आयोजन में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशन में गांधी प्रेक्षा गृह में बेटियों का जन्मोत्सव बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका शिक्षा, दहेज हत्या रोकथाम का संदेश देकर जागरूक किया गया।
महिला कल्याण विभाग से कन्या जन्मोत्सव में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने 11 बालिकाओं को केक कटाकर बेबी किट उपलब्ध कराई और मिठाई खिलाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार को स्टॉल लगे। इसके साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड ),मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया।
जिला समन्वयक ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, महिला हेल्प लाइन नम्बर आदि की जानकारी दी। वन स्टॉप से मनोसामजिक परामर्शदाता ने कार्यशाली पर लंबी चर्चा की। महिलाओं की सुरक्षा, शक्तिकरण एवम लिंगानुपात की रोकथाम पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ आलोक कुमार, डीडीओ हवलदार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता एवं महिला कल्याण विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।