सीतापुर : शुभम गिरि  टीजीटी पास कर ईएमआरएस में शिक्षक पद पर हुए चयनित

सीतापुर। तहसील सिधौली क्षेत्र के भांडिया निवासी शुभम गिरि ने टीजीटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शिक्षक पद पर चयनित हुए।शुभम गिरि के पिता लक्ष्मी शंकर गिरि किसान है, एवं माता गृहणी है, उनके बड़े भाई सौरभ गिरि एवं भाभी सुनीता गिरि उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है।हाल ही में शुभम का चयन बिहार राज्य में जूनियर अध्यापक पद पर हुआ था, जहाँ वो कार्यरत है।शुभम गिरि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, गुरु आरडी वर्मा, परिजनों एवं इष्ट मित्रो को दिया।

शुभम आईएएस दिव्या मित्तल को अपना आदर्श मानते है।शुभम ने बताया अभी वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे है।उनकी सफलता पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक मनीष रावत, शिक्षक आरडी वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय, बच्चे बाजपेयी, सचिन मिश्रा, सुधीर सिंह,दुर्गेश सिंह ,नीरज सिंह, मजहर हुसैन चौधरी, मोहर्रम अली, सहित तमाम लोगो ने बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें