पीलीभीत। 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन से रामलीला मैदान पूरनपुर में श्री राम महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। यह महोत्सव 22 जनवरी से शुरू हुआ और अंतिम दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के भव्य कार्यक्रम के बाद पूर्ण हो गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की ओर से पूरनपुर में 22 जनवरी से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आयोजन का समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात हुआ। अंतिम दिन 26 जनवरी शुक्रवार को स्कूली बच्चों के लिए रूप सज्जा झांकी, नृत्य नाटिका,सांस्कृतिक व देशभक्ति सामूहिक नृत्य, जूनियर व सीनियर वर्ग में एकल नृत्य, पीटी, व्यायाम व परेड इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
शहरी लगभग सभी विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में डायमंड हॉकी क्लब प्रथम, लक्ष्य अकादमी द्वितीय व आर एस आर डी सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहा। झांकी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रथम, किडज़ी द्वितीय व डायमंड हॉकी क्लब तृतीय स्थान पर रहा। एकल नृत्य प्रतियोगिता में युक्ति, यति व हर्षाली क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य जूनियर वर्ग में मेधस्वी प्रथम, अक्षरा द्वितीय व शुभा पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में बचपन स्कूल प्रथम,भसीन इंटरनेशनल स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर सामूहिक रूप से द्वितीय व ए पी इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। गायन में राजीव भारद्वाज, व्यायाम में आर एस आर डी सरस्वती विद्या मंदिर, भाषण में सेंट जोसफ व सनातन धर्म इंटर कॉलेज को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही नगर पालिका परिषद पूरनपुर की ओर से कार्यक्रम में आये मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के समाजसेवियों, मेधावी छात्र, छात्राओं, अध्यापकों, खिलाडियों, पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि एमएलसी पीलीभीत व शाहजहांपुर डॉ सुधीर गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरभाग सिंह, पूर्व सांसद व मंत्री बलराज पासी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के साथ प्रमुख रूप से विजय नागी, हर्ष गुप्ता, हर्ष प्रधान, ब्रजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, सुभाष मिश्रा, संजय मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, मुरलीधर तिवारी, वेद तिवारी, अर्पण तिवारी आदि मौजूद रहे।
पांच दिन तक लगातार चले आयोजन के लिए पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता को समाजसेवियों ने सम्मानित किया गया। मंच संचालन सलिल आज़ाद और अध्यापिका सुगंध अग्रवाल ने किया। निर्णायक मण्डल में डॉ दिनेश गुप्ता, संगीता सिंघल और गीता राठौर एवं व्यवस्थापन में सौरभ सक्सेना, विवेक तिवारी, ठाकुर प्रदीप मुखिया व श्रेय सिंह की भूमिका रही।