सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सीतापुर के बिसवां तहसील अंतर्गत शिवथान में स्थापित होने वाले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ने टीवी पर देखा वहीं उज्ज्वला योजना और अंत्योदय के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया।
यहां पर आपको बताते चलें कि सीतापुर के बिसवां तहसील अंतर्गत शिवथान में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जिस कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना होने जा रही है उसमें बनने वाली बायोगैस को एलपीजी तथा सीएनजी फैक्ट्री ले जाया जाएगा जहां पर इस बायो गैस को उसमें मिक्स किया जाएगा। इससे गैस की उत्पादक बढ़ जाएगी। इससे एलपीजी तथा सीएनजी गैसों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बायो गैस तो नेचुरल गैस है।
इस अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, उपायुक्त उद्योग आशेष गुप्ता, परियोजना निदेशक राम आसरे सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार जितेन्द्र मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी व उद्यमी, व्यापारी मौजूद रहे।