गोंडा। सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के नारायणा हॉस्पिटल के कर्मचारी अंकित की हत्या के मामले में आरोपित किए गए डाक्टर की गिरफ्तारी न होने पर जिले के जन संगठनों ने आक्रोश जताया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व इंकलाब फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने डीएम.एसपी से मुलाकात की और हत्यारोपी डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार करने और नारायणा हॉस्पिटल को सील किए जाने की मांग की।
हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा जबकि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व इंकलाब फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने डीएम से पीडित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग उठाई है। डीएम ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित नारायणा हॉस्पिटल में काम करने वाले अंकित तिवारी की गुरुवार की रात बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसका रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर फेंक दिया था।
मामले में अंकित के चाचा ने हास्पिटल के संचालक डाण् दीपक सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिन बाद भी पुलिस अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने डॉकेटर दीपक को तत्काल गिरफ्तार करने और नारायणा हॉस्पिटल को सील कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस अवसर पर अहिप जिलामहामंत्री शिव कुमार चौधरी,जिला मंत्री ज्ञान मिश्र, हिंदू एडवोकेट फोरम जिलाउपाध्यक्ष अंगद शुक्ला,शशिकांत मिश्र, शुभम तिवारी, शुभम मिश्र,राम लायक दास, बलराम दास, बाबू तिवारी, विशाल शुक्ला उपस्थित रहे।