पीलीभीत। धर्म जागरण समन्वय के तत्वाधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम बाबा इकोत्तर नाथ पर आयोजित हुआ। भारत माता के स्वरूप को तिलक व पुष्प अर्पण किया गया।
बाबा इकोत्तरनाथ पर धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक सर्वेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि भारत वीरांगनाओं की धरती है, यहां सीता, सावित्री, अहिल्या, तारा, कुंटीकी ने जन्म लिया। यह देवभूमि भारत आराध्य राम, कृष्ण की भूमि है। वह सभी को एक समान स्वच्छ जल, स्वच्छ वायु, ऊर्जा प्रदान करती है। भारत माता गौपालक भी है। जिसका दूध हमें सुदृढ़ और स्वस्थ बनाता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में शुरुआत राम, जय राम, जय जय राम के जाप के साथ की और लोगों से भारत माता की अवधारणा, विचार और महत्व पर चर्चा की।
लोगों से अपने घरों में भारत माता के चित्र को रखने की बात कही। उन्होंने कहा, जिस प्रकार हम पाठ पूजा करते हैं उसी प्रकार इस चित्र का भी पूजन रोज करें और लोगों से मासिक बैठक करने व राष्ट्रवाद की विचारधारा का प्रचार-प्रचार करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में दिनेश यादव, कुंदन सिंह, प्रभुदयाल , ओमप्रकाश, शिवसागर प्रजापति, ऋषि पाल वर्मा, भूपसिंह, रीना, गीता, अंजू, प्रतिभा, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।