पीलीभीत। दिव्यांग जन सशक्तिकरण शिविर में जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग व ट्राई साइकिल का वितरण विधायक के नेतृत्व में किया गया। पूरनपुर गन्ना कृषक महाविद्यालय में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत। रविवार को गन्ना कृषक महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने दिव्यांगजनों को 50 ट्राई साईकिल व दस कान की मशीन दिव्यांगों को वितरण की।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है और हर जरूरतमंद के लिए योजना बनाकर काम करती है। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा पूरनपुर में लगातार दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदान किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, डीडीआर सी सुखवीर सिंह भदौरिया,डॉक्टर जयप्रकाश, प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा, कुलवंत सिंह, अनूप शुक्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे।