फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में सांसद निधि से निर्मित सीसी0 रोड व सामुदायिक मिलन केंद्र का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने सांसद निधि से निर्मित 3 करोड़ 12 हजार की लागत से 25 सीसी0 रोड, 2 करोड़ 38 लाख 01 हजार की लागत से 17 सामुदायिक मिलन केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 2 करोड़ 82 लाख 62 हजार की लागत से 26 सी0सी0 रोड व 4 करोड़ 49 लाख की लागत से 33 सामुदायिक मिलन केन्द्र का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा निर्मित होने वाली 01 करोड़ 98 लाख 88 हजार की लागत से 09 सीसी0 रोड का शिलान्यास भी किया।
सांसद साध्वी ने कहा कि सभी के सहयोग व टीम भावना से काम करने के कारण सारे कार्य सार्थक हुये है। कोविड के कारण सांसद निधि में धनराशि प्राप्त नही हुई थी इसके बाद धनराशि मिलने के उपरांत ये कार्य करवाये गये है फतेहपुर के लिये 17 सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्वीकृति हुई हैं, जिनका शिलान्यास भी होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पौने तीन लाख आवेदन पंजीकृत किये गये है जिनको लाभान्वित किया जायेगा। चांदपुर में बायोगैस का प्लांट लगने जा रहा है। सीवर लाइन का कार्य शुरू होने वाला है बनने के उपरांत फतेहपुर की होने वाली समस्या खत्म हो जायेगी, उसके लिये 700 करोड़ रुपये मिल गये है।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद राजेंद्र पटेल, अभिषेक त्रिवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, ज्योति प्रवीण, मंजू शुक्ला, मधुराज विश्वकर्मा, धनंजय कुमार, प्रदीप गर्ग, ब्लॉक प्रमुख तेलियानी, ग्राम प्रधान, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे