बस्ती।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देते जंगे आजादी की लड़ाई में शहादत देने वाले भारत मां के अमर सपूतों को नमन किया गया।
कस्बे में स्थित शहीद स्थल पर मंगलवार को नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह के अलावा मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी तथा अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बस्ती से आए विशेष पुलिस बल के जवानों ने सशस्त्र सलामी दिया। गजेटियर के अनुसार शहीद स्थल पर स्थित पीपल के पेड़ पर 500 के करीब आजादी के दीवानों को फांसी दे दी गई थी। उन शहीदों की याद दिलाने वाला पीपल का पेड़ आज भी तन कर खड़ा हुआ है।
जो गोरी सरकार द्वारा आजादी के मतवालों पर ढाए गए जुल्म को बयां कर रहा है।कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम सिंह ने झंडारोहण किया। बापू की याद में राष्ट्रगान के बाद दो मिनट का मौन रखा गया नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, शहीद स्मारक समिति के कामेश्वर ओझा, मंसूर आलम खान, ग्राम प्रधान मो हारून, अशोक सिंह, पूर्व प्रधान आर के सिंह, अजीत सोनी व थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य दल बल के साथ मौजूद रहे।